क्षमा याचना / अटल बिहारी वाजपेयी


 

क्षमा करो बापू! तुम हमको,
बचन भंग के हम अपराधी,
राजघाट को किया अपावन,
मंज़िल भूले, यात्रा आधी।

जयप्रकाश जी! रखो भरोसा,
टूटे सपनों को जोड़ेंगे।
चिताभस्म की चिंगारी से,
अन्धकार के गढ़ तोड़ेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

Daily current affairs -|17 July, 2020| |18 July , 2020| |The Hindu |

Daily current affairs -15 July, 2020 | The Hindu |

---रिच डैड पुअर डैड हिंदी सारांश --